रविवार की बंदी खत्म

PU

हापुड़ । सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी लगा रखी थी। एक सप्ताह पहले शनिवार की और अब रविवार की बंदी खत्म कर दी गई है। इसे लेकर व्यापारियों में खुशी है और उम्मीद जता रहे हैं कि कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि रात्रि कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा।

व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के बाद दो दिन का साप्ताहिक बंदी की थी। इससे कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में काफी मदद मिली। शहर में लगभग कोरोना के मरीज समाप्ति की ओर हैं। मगर दो दिन साप्ताहिक बंदी के चलते व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। एक सप्ताह पहले कोरोना के नियंत्रण होने के बाद सरकार ने शनिवार की साप्ताहिक बंदी का फैसला वापस लिया था। जिसके बाद सिर्फ रविवार को कोरोना कर्फ्यू बचा था। रविवार को रक्षाबंधन को लेकर व्यापारी नेता कोरोना कर्फ्यू हटाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपे गए। व्यापारियों की बात मानते हुए सरकार ने शुक्रवार को रविवार को लगने वाला कोरोना कर्फ्यू हटाने के आदेश जारी कर दिए। अब सिर्फ रात को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इससे कारोबार को काफी लाभ पहुंचेगा। वहीं व्यापारियों का कहना है कि कोरोना अभी जड़ से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में व्यापारियों और ग्राहकों को सावधानी बरतनी चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन के नियमों का पूरी तरह पालन करें, जिससे कोरोना की तीसरी लहर न आए। यह सभी के सहयोग से ही संभव है। सभी लोग वैक्सीनेशन जरूर कराएं। ऐसा करने से तीसरी लहर से बचे रहेंगे तो लाकडाउन का फिर से सामना नहीं करना पड़ेगा। लाकडाउन के कारण व्यापार काफी प्रभावित होता है। अब रविवार को बंदी नहीं होने से कारोबार बढ़ेगा। इससे व्यापारियों को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि सभी व्यापारियों से अपील है कि वह दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएं।

व्यापारी नेताओं ने की सराहना

सरकार ने रविवार के कोरोना कर्फ्यू को समाप्त करके इससे छुटकारा दे दिया है। इससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में काफी मदद मिलेगी। सरकार ने व्यापारी हित में यह फैसला लिया है। – मनीष गर्ग नीटू, व्यापारी नेता

शहर में कोरोना के मरीज नहीं हैं। ऐसे में व्यापारी रविवार के कोरोना कर्फ्यू बंद करने की मांग कर रहे थे। सरकार ने इस बंदी में छुटकारा दिया है। इससे राहत मिलेगी। – अमन गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल

सरकार ने रविवार के कोरोना कर्फ्यू बंद कर दिया है। ऐसे में आर्थिक परेशानी झेल रहे व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी। व्यापारी कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करें। – अरविंद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, सर्राफा एसाेसिएशन

दो दिनी साप्ताहिक बंदी में सरकार ने एक दिन की छूट पिछले सप्ताह दी थी। अब रविवार के कोरोना कर्फ्यू से राहत दी है। इससे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। यह अच्छा फैसला है। – राजीव गर्ग, नगर अध्यक्ष, हापुड़ युवा उद्योग व्यापार मंडल

Please follow and like us:
Pin Share