मेरठ रोड मध्य गंगा नहर पर स्थित आई एल ए एस डिग्री कॉलेज में आज तीन दिवसीय खेल कूप प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। लम्बी कूद, शाट-पुर, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद तथा विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा गत वर्ष की तुलना में बेहतर रिकार्ड बनाये। बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र राहुल गौतम ने विभिन्न व्यक्तिगत एवं टीम प्रतियोगिताओ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उन्हें उनको
महाविद्यालय चैंपियन घोषित किया गया। क्रिकेट, कबड्डी में राहुल मे की गई गौतम की ‘A’ टीम तथा बाली वाल अली की ‘B’ टीम विजेता घोषित व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के वर्ग कुछ परिणाम निम्न प्रकार ऊँची कूद बीए प्रथमवर्ष – अरुण कुमार लम्बी कूद – लम्बी कूद (महिला) बी०ए० थर्ड सेम रिंकी पाल। भाला फेक -बी०ए० प्रथम वर्ष अर्जुन कुमार, बैंडमिंटन लड़का वर्ग, बैडमिंटन लड़की वर्ग स्वाति अर्जुन कार्यक्रम का उद्घाटन 21 नवम्बर को कालेज के निदेशक पीएम शर्मा ने किया तथा सभी प्रतिभागियो को सफलता हेतु शुभकामनायें दीं उन्होंने सभी प्रतिभागियों को निरंतर लक्ष्य प्राप्ति के लिये सदैव प्रयत्नशील रहने का आग्रह किया। पारितोषिक वितरण सचिन मुकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, मदनलाल, संयोजक दुष्यंत कुमार एवं विजेन्द्र त्यागी ने सभी खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई। राजेश्वरी, प्रीति ताभर, राखी सक्सेना अमरार आदि उपस्थित रहे।