
पंचशील उदय ब्यूरो। सलमान खान पिलखुवा के अनवरपुर में सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी अनवरपुर में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘स्पार्क 2025’ का भव्य आयोजन अत्यंत हर्ष, उल्लास और जोशपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा और कलात्मक अभिव्यक्ति से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.नितिन के द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्वलित में जनरल मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) एन. वर्धराजन एवं डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) आर. दत्त ने सहभागिता की।इस अवसर पर प्रिंसिपल, सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (SIMS) डॉ. बर्खा गुप्ता, प्रिंसिपल (नर्सिंग) डॉ.एस. मनोहारी,एच.आर.मैनेजर एल. रुबावती तथा अकाउंटिंग मैनेजर एच.आर.सरवनन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, सिंगिंग, शायरी, फनी डांस और लेज़ी डांस जैसी मनोरंजक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे परिसर में उत्सव का वातावरण छा गया।प्राचार्य डॉ.नितिन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि स्पार्क’ जैसा सांस्कृतिक उत्सव विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम है बल्कि यह छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता हैं।उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।
जनरल मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेशन) एन. वर्धराजन एवं डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) आर. दत्त ने भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि स्पार्क 2025’ विद्यार्थियों की सृजनात्मकता और सामूहिक प्रयासों का अद्भुत उदाहरण है। ऐसे आयोजन शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को भी प्रोत्साहित करते हैं।इस अवसर पर चेयरमैन, सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, डॉ. जे. रामचंद्रन एवं वाइस चेयरपर्सन, राम्या रामचंद्रन ने ‘स्पार्क 2025’ के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम के सफल कार्यक्रम आयोजन में कॉलेज के सभी शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों एवं आयोजन समिति ने महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।इस आयोजन के मुख्य संयोजक (इवेंट कोर्डिनेटर) असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत एवं असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा रहे, जिनके नेतृत्व, मार्गदर्शन और समर्पण से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा।कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्सव की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और आयोजन समिति की सराहना की।पूरे परिसर में उल्लास, उत्साह और सृजनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।‘स्पार्क 2025’ ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अनवरपुर केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों और सृजनशीलता के पोषण का भी केंद्र है।