हापुड़। एसपी ने शुक्रवार सुबह नगर कोतवाली व डायल-112 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों से लेकर दर्ज होने वाली शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया। कुछ खामियों पर नारजगी जताते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार सुबह एसपी दीपक भूकर औचक निरीक्षण के नगर कोतवाली में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिशन शक्ति हेल्प डेस्क पर कर्मचारी और कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी सामग्री की जांच की। रिकार्ड के लिए बनाए गए रजिस्टरों, कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव और प्रविष्टियां को गहनता से जांचा। गुंडा, गैंगस्टर और टाप-10 अपराधियों की निगरानी करने और उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए।अपराध नियंत्रण, शिकायती प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, आइजीआरएस, महिला संबंधी अपराधों को रोकने व समस्याओं के निस्तारण करने के लिए कहा। इनामी व वांछित अपराधियों की धरपकड़ व लंबित विवेचानाएं को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। डायल 112 कंट्रोल रूम में दर्ज होने वाली शिकायतों के बारे में गहनता से जांच की गई। अभिलेखों के रखरखाव, कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने के संबंध में निर्देश दिए। लापरवाही बर्दास्त नहीं करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।