“विधान से समाधान” – महिलाओं के हित में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


हापुड़ : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह के दिशा-निर्देशन में “विधान से समाधान” विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ब्लॉक धौलाना सभागार, जनपद हापुड़ में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ ने की। शिविर में असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्रीमती चंचल शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एसिड अटैक, बलात्कार, अपहरण और यौन अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की। वहीं, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल डॉ. निधि यादव ने मानव तस्करी, दहेज उत्पीड़न और समान कार्य के लिए समान वेतन से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के पराविधिक स्वयंसेवक गौरव सहगल, आयुषी त्यागी और नीतू सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाना था।

Please follow and like us:
Pin Share