बिजली विभाग में मचा हड़कंप, कई अधिकारी हुए सस्पेंड

हापुड – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति,  भ्रष्टाचार एवं लापरवाह अफसर पर हो कड़ी कार्रवाई के चलते मेरठ बिजली विभाग की एम. डी ईशा दुहन ने लापरवाही बरतने व भ्रष्टाचार के मामलें में अधीक्षण अभियन्ता, दो अवर अभियंता व एक सीए को संस्पेड कर दिया, जबकि बड़े बाबू का ट्रान्सफर कर दिया। जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।
उन्होंने विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी सहायक उतेन्द्र कुमार शर्मा का हापुड़ से सहारनपुर ट्रान्सफर कर दिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।