जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न


जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ तहसील गढ़मुक्तेश्वर समाधान दिवस
– जिला अधिकारी ने मौके पर कराया 20 शिकायतो का निस्तारण
– जनपद की तीनो तहसीलो में प्राप्त हुई 108 शिकायतें, 27 का मौके पर कराया गया निस्तारण
हापुड़।
तहसील में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गढ़मुक्तेश्वर तहसील दिवस में कुल 60 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 20 का मौके पर अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया गया। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित जनपदीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि  सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसीलदार हापुड़ को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में जो भी शिकायत प्राप्त हुई हैं उनमें स्वयं मौके पर जाकर जांच करें, जांच के उपरांत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाये। इसी के साथ जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए की तहसील दिवस में जो भी शिकायत प्राप्त हो रही हैं उनका आगामी तहसील दिवस से पूर्व निस्तारण करना सुनिश्चित करें जिससे उन समस्याओं को बार-बार न दोहराया जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी, तहसीलदार गढ़, पुलिस क्षेत्र अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही धौलाना तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए तहसील में आई शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर करें।
अपर जिला अधिकारी के समक्ष तहसील दिवस में 23 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 02 का निस्तारण  कराया गया। इसी क्रम में हापुड़ तहसील की अध्यक्षता करते हुए  मंडलयुक्त मेरठ के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस  में आई शिकायतो को सुना। सम्पन्न हुए हापुड़ तहसील दिवस में 25 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 05 का निस्तारण किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share