सीएम के बयान पर बवाल: सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन फूंका पुतला



हापुड़— समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में किया गया। सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली,पुतला दहन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। आपको बता दे कि प्रदर्शन की शुरुआत सपा कार्यालय से हुई जहाँ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए। जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के दिशा-निर्देशन में तहसील चौपाल पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का पुतला दहन किया। इसके बाद शहर में जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुँचे, जहाँ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। वही ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 7 अप्रैल 2025 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र, असंसदीय और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, जो न केवल उनकी संवैधानिक मर्यादा के विरुद्ध है, बल्कि करोड़ों समर्थकों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि इस आपत्तिजनक बयान के लिए रेखा गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तेजपाल प्रमुख,इकबाल कुरैशी,संजय सिंह यादव,अख्तर मालिक,अयूब सिद्दीकी,पीयूष वाल्मीकि,दीपिका चुग,मनजीत चौधरी,अब्दुल चौधरी,आमिर चौधरी,पुरुषोत्तम वर्मा,रिजवान चौधरी,आदेश गोस्वामी,राजेश यादव,कमल मंसूरी,वसीम मेवाती,मोहम्मद हम्माद,रमन जाटव,सौरभ जाटव,लवी तोमर,गौरव गोयल,सोहेल कुरैशी, जुबेर आलम,जतिन कुमार,जावेद जड़ोदिया,दानिश अल्वी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share