संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक



हापुड़। कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सीएमओ डॉ सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी के अतिरिक्त अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मॉनिटरिंग एजेंसियों की फीडबैक जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सभी विभागों की गतिविधियों में व्यापक सुधार हुआ है और सभी में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुई है। इस पर जिला अधिकारी महोदया ने मॉनिटरिंग एजेंसियों को फोटो वीडियो के साथ मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत राज अधिकारी से जब फॉगिंग मशीनों की संख्या की जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि 25 प्रतिशत ग्राम पंचायतो के पास ही फॉगिंग मशीन उपलब्ध है। डीएम महोदया ने समस्त पंचायतों के पास फॉगिंग मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी गण को निर्देशित किया गया कि जले हुए मोबिल तेल का जल भराव वाले स्थानों में डाल कर मच्छरों के प्रजनन को रोका जाए। साथ ही सीएमओ सर से संचारी रोगों के विषय में जानकारी ली गई।