व्यापारियों की समस्याओं का समय से करें निस्तारण: सीडीओ

 

हापुड़— मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र एम.जी. रोड हापुड़ में सड़क एवं नाला निर्माण से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा हुई।  यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही ग्राम पटना स्थित इकाइयों की जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शामिल होंगे, जो तकनीकी सर्वेक्षण कर जल निकासी समस्या का समाधान निकालेंगे। बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम ने व्यापार बंधु की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए मार्च माह के अंत तक समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग,एसडीएम धौलाना,सीओ धौलाना, विद्युत विभाग, सीएफओ और यूपीसीडा सहित विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी और उद्यमी भी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share