हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला में बृहस्पतिवार को हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस नामजद आरोपितों की तलाश कर रही है।बता दें कि मोहल्ला फूलगढ़ी निवासी निवासी फैजल व आकिल पक्ष के लोग बृहस्पतिवार दोपहर आपस में भिड गए थे। इस दौरान लाठी-डंडें चलने के साथ पथराव भी हुआ था। संघर्ष में एक पक्ष से आकिल, आमिर, सोहेल, तमन्ना, किश्वरजहां, तब्बसुम व दूसरे पक्ष से फैजल, मोइन और शाहिद घायल हो गए थे। स्थानीय अस्पताल से सोहेल व आकिल मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि दोनों पक्षों के आकिल, आमिर, सुहेल, फेजल, मोइन व भोलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies