
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने रविवार को गांव बक्सर में संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। जावेद मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम बच्चों के लिए एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कम्प्यूटर का सपना साकार किया।
भाजपा सरकार ईमान, इंसाफ और इकबाल की सरकार है। जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम ईमानदारी से किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी है।
सरकार द्वारा चलाई जा रहीं सभी योजनाओं का लाभ निरन्तर जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग चुनावी वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। मेरी पहली प्राथमिकता पार्टी को बूथ स्तर पर खड़ा करना है। अब की बार 350 पार के नारे को बुलंद करना है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक आबिद नबी, डॉ. जाकिर हुसैन, रईस अहमद, शाहनवाज चौधरी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, अमित सिवाल, योगेन्द्र सिंह, मोहन सिंह, विनोद गुप्ता, इस्लाम बादशाह, सलाउद्दीन सैफी, दिलशाद चौहान, बिलाल चौधरी, नासिर सैफी, दिलशाद अहमद, प्रवीन कुमार जैन, शारिक, मलकीत सिंह उपस्थित रहे।