हापुड़: औषधि विभाग की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की है। स्टोर से करीब पांच लाख रुपये की दवाओ को टीम ने जब्त कर लिया है। चार दवाओ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। टीम मामले की छानबीन में जुटी है।
औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया शिकायत मिली कि गांव सरावा में बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित हो रहा है। स्टोर से सैंपल एवं एक्सपायर दवाएं मरीजों को दीं जा रहीं हैं।
मंगलवार को उनकी अगुवाई में टीम ने मेडिकल स्टोर पर स्टोर पर छापा मारा। जिसका संचालक गांव सरावा निवासी हरिओम गुप्ता मेडिकल लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस दौरान मेडिकल स्टोर से करीब पांच लाख रुपये की दवाएं मिलीं।
इन दवाओ को सीज किया गया है। वहीं दवाओं के चार नमूने भरे गए हैं। वहीं इस कार्रवाई के बाद दवा विक्रेताओ में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।