मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम पर प्रेस वार्ता, जिलाधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचशील उदय ब्यूरोसलमान खान

हापुड़ विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत 15 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 को पात्रता तिथि मानकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, पता सुधार और अन्य बदलावों की प्रक्रिया तेज की गई है। बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। नागरिक फार्म-6, 7 और 8 के माध्यम से आवेदन कर अपने विवरण सही कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी बूथों और तहसीलों पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जहां किसी भी प्रश्न या समस्या का समाधान तुरंत उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष शिविरों के माध्यम से युवा मतदाताओं को सूची में शामिल किए जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय सीमा के भीतर अपने नाम जुड़वाने या सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन अवश्य करें।

प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार, सूचना विभाग के अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीएम ने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और सटीक बनाया जाएगा।

Please follow and like us: