
हापुड़— परशुराम जन्मोत्सव पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में रविवार को शहर के रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में विप्र समाज की ओर से बैठक आयोजित की गई, जिसमें उत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने भाग लिया। आयोजन की सफलता के लिए विस्तृत चर्चा की गई और सुझाव मांगे गए। विशेष रूप से इस वर्ष की शोभायात्रा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। यात्रा किन-किन मार्गों से निकाली जाएगी, इसमें कितने झांकियां शामिल होंगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम किस स्थान पर आयोजित होंगे—इन तमाम पहलुओं पर विचार किया गया। वही बैठक में तय किया गया कि परशुराम जन्मोत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन न होकर, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश भी देगा।समाज के सभी लोगों ने एकमत से कहा कि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव गौरव और आत्मगौरव का प्रतीक है, जिसे पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।
इस उद्देश्य से अधिक से अधिक समाजजन को जोड़ने की योजना पर भी चर्चा हुई। बैठक में नानक चंद शर्मा, डॉ. संजीव वशिष्ठ, सुधीर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सूर्यश वशिष्ठ, विकास शर्मा, संजीव शर्मा, विकास पंडित सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे।