
हापुड़— यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में एस.एस.वी. इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसका विषय था “हमारे राष्ट्रीय महानायक कौन?” इस अवसर पर कंपनी की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी ने विद्यालय को 150 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया। कंपनी के अधिवक्ता अतुल अग्रवाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को खेलकूद सामग्री के लिए ₹11,000 प्रदान किए। इंश्योरेंस कंपनी के सहायक प्रबंधक प्रमोद कुमार ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि हमारे महानायक हमारे प्रेरणा स्रोत हैं, जिनसे हमें सीख लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस और राम प्रसाद बिस्मिल जैसे महान क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। कार्यक्रम संयोजक धीरज शर्मा और विद्यालय प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने भी स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वही कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सहायक धीरज शर्मा ने कहा कि अभिभावकों अपने बच्चों को क्रांतिकारियों की गाथाएं सुनी चाहिए। ताकि बच्चों को इतिहास व हमारे राष्ट्रीय महानायक के बारे में जानकारी हो सके। उनके अंदर देश भक्ति की भावना जागरुक होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वाटर कूलर बच्चों को गर्मी में राहत देगा। इस दौरान समाजसेवी अमित शर्मा, राजेश्वर, अतुल अग्रवाल व प्रीतम ने भी बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रियंका त्यागी ने घोषणा की कि शीघ्र ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के लिए एक संयुक्त प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।