वृद्ध महिला को लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

PU

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर कालोनी निवासी राखी शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को पड़ोस निवासी सुदेश, उपासना व भावना ने उसकी सास अखिलेश शर्मा के साथ लात घूसों से मारपीट कर दी थी। विवाद होता देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सास को बचाया था। आरोपितों ने सास को हत्या की धमकी भी दी थी। मारपीट की वीडियो बनाकर लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी थी। वीडियो की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।