हापुड़ बार चुनाव में शुक्रवार को दोनों खेमे ने सियासी पिच पर ताल ठोक दी। चुनाव अधिकारी कार्यालय में अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दोनों खेमे से प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कचहरी में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार कर अपने पक्ष में वोट भी मांगे। चुनावी प्रक्रिया के दौरान दिशा निर्देशों का भी पालन किया गया।
आगामी १० सितंबर को हापुड़ बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सियासी बिसाते बिछाई जा चुकी हैं। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नामांकन होना तय हुआ था, लेकिन बृहस्पतिवार को कंडोलेंस होने की वजह से नामाकंन प्रक्रिया प्रभावित हुई रही थी। हालंाकि चुनाव कार्यालय से प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे थे। शुक्रवार को भी चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फार्म को खरीदा और पूरी सावधानी के साथ भरा।
चुनाव अधिकारी चौधरी श्यामवीर सिंह ने बताया कि एक खेमे से अध्यक्ष पद के लिए अजीत सिंह चौधरी, जबकि दूसरे गुट से गजेंद्र सिंह त्यागी और सचिव पद पर एक गुट से रविंद्र सिंह निमेष, जबकि दूसरे गुट से गौरव कुमार नागर ने नामांकन किया। अजीत सिंह चौधरी व रविंद्र सिंह निमेष वाले खेमे ने साढ़े १२ बजे और गजेंद्र सिंह त्यागी व गौरव नागर वाले खेमे ने दो बजे नामांकन पत्र जमा किए। अन्य पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांपन भरकर चुनाव कार्यालय को सौंपे।
सूत्रों की मानें तो शुभ मूहर्त के आधार ही नामांकन कराया गया। दोपहर १२ बजे के बाद ही दोनों खेमे के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रत्याशियों के नामांकन कराने के बाद समर्थकों ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान चुनाव कार्यालय के आसपास काफी चहल पहल रही।