
हापुड। शनिवार सुबह 10:00 बजे प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले के चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचे उसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हापुड़ के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। दोपहर होते-होते 59 जिला अध्यक्ष के फॉर्म दिए गए जिसमें 57 कार्यकर्ताओं ने अपने नामांकन किया। प्रांत प्रतिनिधि के लिए भी 13 फॉर्म दिए गए तथा 13 कार्यकर्ताओं ने ही आवेदन किया। दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरा चुनाव नामांकन की प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण और प्रेम पूर्ण वातावरण में हुई तथा उन्हें कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है कि सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना आवेदन किया है अब यह सभी आवेदन लखनऊ ले जाए जाएंगे तथा वहां हाई कमान चर्चा के उपरांत जल्द ही जिला अध्यक्ष की घोषणा करेगा साथ में चुनाव पर्यवेक्षक व प्रदेश में कोषाध्यक्ष मनीष कपूर भी रहे।