नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

जनपद हापुड़ के नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा के साथ जिला अस्पताल का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने वायरल बुखार, डेंगू मलेरिया को लेकर अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में किए जा रहे निर्माण कार्य की व्यवस्था परखी।

उन्होंने जिला अस्पताल तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने आगामी पांच दिनों में सड़कों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय सड़कों पर जलभराव की स्थिति का भी पता लगाकर तत्काल दुरुस्त कराया जाए। मंडलायुक्त ने पीकू वार्ड, आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से बिजली का दुरुपयोग ना किया जाए।

मंडलायुक्त के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली गई कि अस्पताल में डॉक्टरों की संपूर्ण टीम की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के बड़े मेडिकल कालेजों से 10-10 डॉक्टर को जिला अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए तैनाती करने का प्रस्ताव बनाया जाए। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

नोडल अधिकारी ने जूम एप से माध्यम से एएनएम, आशाओं को दवाई किट वितरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दवाई किट वितरण करते समय इसका उपयोग कैसे किया जाएगा तथा किस प्रकार से दवाइयां लेनी है, इसके बारे में भी लोगों को जानकारी जरूर दें।

चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

इसके बाद नोडल अधिकारी ने आवास विकास कालोनी में पहुंचकर जन चौपाल के द्वारा नगर वासियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने नगर वासियों को जागरूक करते हुए कहा कि इस समय डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है।

हमें स्वच्छता के प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नगर वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि वार्डों में बनी हुई नालियों में कूड़ा इकट्ठा न हो।

जलभराव की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए हमें जागरूक रहना है। घरों में वाटर कूलर में पानी इकट्ठा न रहे। इसको निरंतर बदलते रहें। रात के समय हो सके तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरी बाजू के कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। किसी को यदि बुखार, खांसी, जुखाम जैसे कोई भी लक्षण हैं तो चिकित्सक से अवश्य परामर्श लें।

स्कूलों में बरतें विशेष सावधानी

नोडल अधिकारी ने कहा कि जब बच्चों को स्कूल भेजें तो सावधानी बरतने के साथ ही बच्चों को यह शिक्षा अवश्य दें कि स्कूल में भी साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, शारीरिक दूरी बनाकर ही बैठें, मास्क अवश्य लगाए जाएं।

कोविड-19 बीमारी है इससे बचकर ही रहें। नियमित रूप से हाथों को धुलते रहें। उन्होंने नगर वासियों से कहा कि विकासपरक योजनाओं का लाभ लेने में आगे बढ़ें, स्वच्छता का खास ख्याल रखें और जो भी मदद चाहिए। वह जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share