
हापुड़ । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को कुल 92 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त हुई इन जांच रिपोर्ट में से एक मरीज में ही कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कोई भी मरीज स्वस्थ नहीं हुआ है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद में अभी तक 12309 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 12090 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। तीन मरीजों का उपचार कराया जा रहा है। तीनों मरीजों का उपचार जनपद के अस्पताल में चल रहा है। अब तक 216 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अभी 813 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
24 घंटे में नए मामले: 00कुल सक्रिय मामले: 03
24 घंटे में टीकाकरण: 4099अब तक कुल टीकाकरण: 474997