मुनीष प्रताप सिंह को राष्ट्रपति पदक मिलने पर सामाजिक लोगों ने किया सम्मानित

हापुड़- सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने पर अपना समाज सामाजिक संगठन ने उन्हें गौतम बुद्ध की प्रतिमा और साफा भेंट कर सम्मानित किया।

यह पदक और प्रशस्ति पत्र उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रदान किया था। भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया यह सम्मान उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की आधिकारिक मान्यता है।
लज्जापुरी मोहल्ले के अपना समाज संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाल सिंह का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संगठन के जतिन आज़ाद और शिक्षक ललित कुमार ने कहा कि “यह सम्मान न सिर्फ मुनीष प्रताप सिंह के लिए, बल्कि पूरे जिले की पुलिस के लिए गर्व की बात है।” सम्मान समारोह में अरविंद कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us: