आज से एमएसटी सुविधा शुरू

अब तीन सितंबर से रेल यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने के लिए मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) सुविधा मिलनी शुरू हो गयी। रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल की पांच पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी मान्य कर दी है।

इससे हापुड़ और बुलंदशहरवासियों को मैमू और शटल में एसएसटी की सुविधा मिल सकेगी। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च २०२० में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्म टिकट और एसएसटी पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। हालांकि कोरोना संक्रमण कम होने पर जनरल व प्लेटफार्म टिकटों की ब्रिकी शुरू हुई, लेकिन एसएसटी की सुविधा लोगों के लिए फिर भी शुरू नहीं की गई।


अब रेलवे बोर्ड ने तीन सितंबर से एसएसटी की सुविधा बहाल कर दी है। एमएसटी शुरू होने से दैनिक यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने में काफी राहत मिल सकेगी। इससे हापुड़ सहित बुलंदशहर, बराल, छपरावत, गुलावठी, हाफिजपुर, पिलखुवा, गजरौला, अमरोहा व गाजियाबाद के दैनिक यात्रियों को सहूलियत होगी।


इस बाबत रेलवे बोर्ड ने मंडल अधिकारी व रेलवे सूचना प्रणाली यानि क्रिस को अपडेट करने के आदेश दिए भी दिए हैं। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिससे यात्रियों को एमएसटी की सुविधा का लाभ मिल सके।

Please follow and like us:
Pin Share