थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव में आधा दर्जन बदमाशों ने किसानों के घर पर धावा बोल दिया और 55 लाख से अधिक के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।
हापुड़ के गांव लालपुर में आधा दर्जन से अधिक बदमाश रात्रि में किसानों के घरों में घुस आए और घर पर परिवार के सदस्यों को नशीले पदार्थ सुंघा दिए और पूरा पैसा लेकर चले गए। गांव लालपुर के किसान देवेंद्र, भूपेंद्र , सुखपाल व अन्य ने बताया कि उनके घरों में बीती रात को आधा दर्जन बदमाश घुस आए और उन्होंने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया तथा वह घंटों तक घर को खंगालते रहे और वह लगभग 55 लाख के जेवर व नगदी लेकर भाग गए।
ऐसा होने पर गांव में भगदड़ मच गई । पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी । थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।