कोतवाली से चंद कदम दूर मिनी ट्रक चोरी, सीसीटीवी मैं कैद हुआ चोर

नगर कोतवाली से चंद कदम दूर कचहरी रोड पर सड़क पर खड़ा एक माल वाहक मिनी ट्रक चोरी हो गया। चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश कर रही है।

मोहल्ला सराय चांद खां निवासी ताहिर ने नगर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह मिनी ट्रक चलाता है। मंगलवार रात को उसने अपने वाहन को कचहरी रोड पर मोहल्ले के बाहर ही खड़ा कर दिया था। पास में लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर रात करीब तीन बजे उसके ट्रक के पास एक ईको कार आकर रुकती है। जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर उसके मिनी ट्रक में सवार हो जाता है। जिसके बाद चोर उसके वाहन को चोरी करके ले जाते हैं। बुधवार सुबह उसे चोरी घटना के बारे में पता चला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि घटना पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस कार और चोरों की पहचान करने में जुटी है।