हापुड़: थाना देहात वैशाली कालोनी निवासी सर्राफ के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये का माल चोरी कर ले गए।
पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मेरठ रोड वैशाली कालोनी निवासी शिवा वर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए वह पत्नी आशा को लेकर अपनी ससुराल दिल्ली गया था।
सोमवार शाम को वह घर वापस लौटा। घर का सामान तितर बितर देखकर दंपती के होश उड़ गए। जांच के दौरान पता चला कि चोर लाखों रुपये के आभूषण, दस हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं।
उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्र किए हैं।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।