पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से कराया अवगत

PU

हापुड़ । सपा के वरिष्ठ नेता व व्यापारी मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री संजय गर्ग ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के बारे में विस्तार से जानकारी दी।लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में संजय गर्ग ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में व्यापारी आयोग का गठन होना चाहिए। जिससे व्यापारियों की समस्याओं का समय से निस्तारण होना चाहिए। इनकम टैक्स देने वाले 60 वर्ष से ऊपर की उम्र के व्यापारियों को दस हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलनी चाहिए।

लाकडाउन के दौरान व्यापारियों पर लिखे गए मुकदमा वापस होने चाहिए। क्योंकि, कोरोना संक्रमण के दौरान लगाए गए लाकडाउन ने पहले ही व्यापारियों की कमर को तोड़ कर रख दिया है। अब व्यापारी लाकडाउन में लगाए गए मुकदमें झेल रहा है। जिससे वह मानसिक परेशान भी हो रहा है।पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुधाकर सिंह कश्यप ने गन्ना भुगतान न होने व किसानों की अन्य समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री कोे अवगत कराया।

संजय गर्ग ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा सरकार बनने पर सभी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात करने वालों में ललित सिंह एडवोकेट और प्रशांत बंसल मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share