
हापुड़। महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को लेकर जिले में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीती 4 सितंबर को इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, गढ़ रोड हापुड़ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका नेतृत्व जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और समाजसेवियों को लैंगिक भेदभाव समाप्त करने, रूढ़िवादी धारणाओं को तोड़ने तथा पितृसत्तात्मक सोच को बदलने के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि सच्ची समानता तभी संभव है जब समाज में स्त्री-पुरुष दोनों को समान अधिकार और अवसर दिए जाएं।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई, जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर काउंसिल रविता चौहान ने लाभार्थियों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों व सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के साथ-साथ समाज में लैंगिक समानता की सोच विकसित करना था।