अपने-अपने वार्डों में एक परिवार एक पहचान आई डी बनवाने हेतु लोगों को करें जागरूक : हिमांशु गौतम



हापुड – मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर आईडी बनवाने हेतु नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के सभी सफाई निरीक्षक सफाई नायक एवं वार्ड मेंबरों को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी वार्ड मेंबर तथा सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर जिन लोगों के अभी तक फैमिली आईडी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुए हैं उनकी सहायता करते हुए उन लोगों का एक पहचान एक परिवार पोर्टल पर पंजीकरण कराने में मदद करें। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी लोगों का एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर पंचायत बाबूगढ़ में पहुंचकर वार्ड मेंबरों एवं सफाई नायकों को एक परिवार एक पहचान में पंजीकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने नगर पंचायत बाबूगढ़ में उपस्थित सभी वार्ड मेंबरों से कहा कि वह अपने-अपने वार्ड में लोगों को एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं उन लोगों की एक पहचान एक परिवार आईडी उनके राशन कार्ड संख्या ही होगी उन लोगों को फैमिली आईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है इसके अतिरिक्त जिन लोगों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हैं और वह पत्र किस श्रेणी में आते हैं तो उनका राशन कार्ड बन बातें हुए आईडी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत बाबूगढ़ श्रीमती सुधा देवी, अधिशासी अधिकारी बाबूगढ़ इला प्रकाश, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी श्याम कुमार सहित वार्ड मेंबर एवं सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share