लोक अदालत 11 सितम्बर को

आज दिनांक 8/09/2011 को जनपद न्यायाधीश के कार्य कक्ष में प्री ट्रायल की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के द्वारा की गई। जनपद न्यायाधीश ने सभी जनपद के न्यायिक अधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक ई चालान व 138 पराक्रम अधिनियम के वादों के निस्तारण के लिए पक्षकारों को अधिक से अधिक संख्या में नोटिस भिजवाने तथा नोटिस की तामीला की मॉनिटरिंग करने के दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि जिला उपभोक्ता फोरम में अधिक से अधिक संख्या में वालों को निस्तारण हेतु रखा जाए।

अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा लोगों से अपील की गई कि वह आगामी 11 सितंबर 2021 को लगने वाली लोकल ऑफिस में आकर सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण कराएं।

पल्लवी जैसवाल ने अवगत कराया कि बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, डिप्टी कलेक्टर विशाल यादव, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, एनएचएआई के अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे