लायंस क्लब की डांडिया नाइट कार्यक्रम में सामाजिक व सांस्कृतिक का दिया संदेश

हापुड़— लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा रविवार की रात मनोहर हेरिटेज में डांडिया नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गायक अलीशा अरोड़ा के गीतों पर झूमते हुए डांडिया खेला। रंगारंग माहौल और पारंपरिक परिधानों में सजे लोगों ने गरबा और डांडिया से शाम को यादगार बना दिया।

वही कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम अभिषेक पांडेय, एचपीडीए के वीसी नितिन गौड, ब्रिगेडियर अजय गर्ग, एडीएम संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर और संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान लक्की ड्रा में छह विजेताओं को चांदी के 10, 20 और 50 ग्राम के सिक्के उपहार में दिए गए। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि लोग अपनी संस्कृति से जुड़े रहें। उन्होंने क्लब से सहयोग लेकर सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की अपील की। इस पर क्लब के सदस्यों संजय कृपाल और प्रदीप गुप्ता ने एक कमरे के निर्माण की घोषणा की। वीसी नितिन गौड ने कहा कि क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित होना चाहिए। ब्रिगेडियर अजय गर्ग ने कहा कि हमारी एकता में ही ताकत है। एडीएम संदीप कुमार ने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को समाज की मजबूती बताया। एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान की सफलता का प्रमाण इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आई महिलाएं हैं। क्लब अध्यक्ष अशोक चौकड़ायत ने बताया कि संस्था द्वारा एंबुलेंस, अंतिम यात्रा वाहन और शहर में वाटर कूलर लगवाकर सामाजिक सेवाएं दी जा रही हैं। चेयरमैन सचिन एसएम ने कहा कि दिवाली जैसे पर्वों पर क्लब का उद्देश्य समाज में खुशियां बांटना और संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना है। सचिव प्रणव आर्य ने बताया कि जल्द ही बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में इंटरनेशनल डायरेक्टर विनय मित्तल, जिला गवर्नर विनय सिसोदिया, एमडी 321 के पंकज बिजलवान, प्रथम जिला उपाध्यक्ष आदित्य गुप्ता और द्वितीय जिला गवर्नर नवनीत अग्रवाल को सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए मैजिक शो भी आकर्षण का केंद्र रहा। सोलो स्पॉन्सर स्पॉन्सर काउंटी बाय एटमनी के चेयरमैन नवनीत सिंह ने गढ़ में विकसित आवासीय योजना की जानकारी दी, जिसे मध्यम वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कार्यक्रम का संचालन राकेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर विजय गोयल, प्रमोद गर्ग, राकेश गर्ग, अशोक गुप्ता, डॉ दुष्यंत बंसल, अनुज जैन, राजीव सिंहल, सौरभ अग्रवाल, भरत कृपाल, अखिलेश गर्ग, अजय मित्तल, प्रशांत मांगलिक, डॉ विपिन गुप्ता, धीरज गर्ग, पुनीत मित्तल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us: