किराना मर्चेंट एसोसिएशन, हापुड़ की मासिक बैठक अयोजित हुई

Kirana Association Hapur
Kirana Association Hapur

किराना मर्चेंट एसोसिएशन की एक मासिक बोर्ड बैठक सिटी हार्ट रेस्टोरेंट पर आयोजित की गई जिसमें सहायक आयुक्त श्री महेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी (खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन) जी का फूल माला एवम चादर पहनाकर स्वागत किया जिसमें कुछ समस्याएं व्यापारियों ने रखी जिनका जवाब माननीय सहायक आयुक्त जी ने संतुष्टता पूर्ण दिया एवं आगे भी व्यापारियों का उत्पीड़न ना होने का आश्वासन दिया ।

प्रधान राकेश सिंह ,मंत्री सौरभ गोयल, संरक्षक विजेंद्र पंसारी एवम प्रमोद दीवान एवं हापुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमन गुप्ता एवं अशोक बबली समाजसेवी एवं उद्यमी कपिल एसएम एवं दीपांशु गर्ग राकेश अजराड़ा आदि उपस्थित थे ।