होली के रंग में रंगी हापुड़ की किराना मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक

हापुड़ में 14 मार्च 2025 को शुक्रवार के दिन किराना मर्चेंट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक और होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान श्री राकेश सिंहल ने सभी उपस्थित सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी और साथ ही समारोह की शुरुआत की।

समारोह में नवनियुक्त मंत्री श्री सौरभ गोयल ने एसोसिएशन के वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें सभी सदस्यों को एसोसिएशन की गतिविधियों और विकास के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने नव निर्वाचित कमेटी की घोषणा की, जिसे सभी सदस्यों ने उत्साह और उमंग के साथ स्वीकार किया और नई टीम को शुभकामनाएं दीं।

वर्ष 2025-2026 के लिए चुनावित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार रही:

  1. प्रधान – श्री राकेश सिंहल (के.बी.) फर्म – कड़ेमल भगवत प्रसाद
  2. उपप्रधान – श्री अमित जिन्दल फर्म – अमित किराना भण्डार
  3. उपप्रधान – श्री अंकुर कंसल फर्म – श्री जी ट्रेडर्स
  4. मंत्री  – श्री सौरभ गोयल (पंसारी)
  5. उपमंत्री – श्री गर्व सिंहल फर्म – मुकेश कुमार एण्ड संस
  6. उपमंत्री – श्री अभिषेक गर्ग फर्म – टेकचन्द एण्ड संस
  7. कोषाध्यक्ष – श्री राकेश सिंहल (अजराड़े वाले) फर्म – राकेश किराना स्टोर

चुनाव अधिकारी श्री राजेन्द्र पंसारी ने अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाया और बैठक को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। समारोह का आयोजन एकजुटता और सहयोग का प्रतीक था, जिससे एसोसिएशन के सदस्य और समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक दिखी।

Please follow and like us:
Pin Share