जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्प लाईन, वन स्टॉप सेंटर द्वारा जगरूपता कार्यक्रम का आयोजन



हापुड़। जनपद हापुड़ में बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाह के सम्बन्ध जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्प लाईन,वन स्टॉप सेंटर द्वारा जगरूपता कार्यक्रम का आयोजन एस0एस0वी0 इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई बाल विवाह रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं टोल फ्री नंबर 181,1098,112,108,102 आदि योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही बालक बालिकाओं का शोषण होने पर अपने संबंधित थाने को तत्काल में सूचित करें अधिनियम 2013 कन्या भ्रूण हत्या देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे तथा महिलाओं के प्रति लेगिंग अपराधों के बारे में बताया गया। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा बनाए गए विशेष नियम और कानून के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता,रबीता चौहान परामर्शदाता,रिंकी स्टॉफ नर्स, दिव्या कोडीनेटर चाईल्ड हेल्प लाईन के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share