
● भाकियू टिकैत ने सिंभावली थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया
सिंभावली – सिंभावली में स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति में भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता जिला सरक्षण पीके वर्मा और संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने किया। मासिक पंचायत के दौरान किसान का बकाया गन्ना भुगतान व आवारा पशुओं की धरपकड़ करना और मजदूर समेत के मुद्दों पर जमकर चर्चा की गई। मासिक पंचायत में किसानों का बकाया गन्ना भूगतान व आवारा गौवंशों की धरपकड़ करने की समेत मांग उठी। मासिक पंचायत के दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है की जनपद की दोनों चीनी मिलों द्वारा ब्याज सहित गन्ना भुगतान किया जाए और चीनी मिल के मौजुदा पेराई सत्र बंद होने के बाद संपूर्ण भुगतान 14 दिन के अंदर कर दिया जाए। तीनों तहसीलों में किसानों की खतौनियो व घरोनियों में त्रुटि चल रही है, जिनको अविलम्ब ठीक किया जाए वर्ना ऐसी स्थिति में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। गांवों में किसी भी कीमत पर ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं। अन्यथा भाकियू टिकैत ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को बंधक बनाकर आंदोलन करेगी। निराश्रित गौवंशो द्वारा किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके पकड़वाने और सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था की जाए क्योंकि सरकार काऊ टैक्स भी लेती है इस लिए पकड़कर सुरक्षित किया जाए इन सभी समस्याओं को अवगत कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के नाम से थाना सिंभावली प्रभारी श्योपाल सिंह को ज्ञापन दिया गया है। मासिक पंचायत की अध्यक्षता जिला सरक्षण पीके वर्मा और संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली ने किया है। मासिक पंचायत में मौजूद महिला विंग की जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, राजबीरी देवी, सरिता देवी, जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, जिला महासचिव राजेश चौधरी, गढ़ तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, इमरान अब्बासी, मोहसिन, डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली,अफ़ज़ाल खां, निशु चौधरी, अर्जुन सिंह समेत मौजूद रहे।