आईआरपी अनुराग गोयल ने किसानों के भ्रम को किया दूर, चीनी मिलों की बिक्री की अफवाहों पर लगाया ब्रेक

पेराई सत्र 2025-26 शुरू होने से पहले किसानों और उद्योग जगत में फैली अफवाहों ने चिंता का माहौल बना दिया था। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि सिंभावली शुगर ग्रुप और अन्य मिलें बिकने वाली हैं और किसानों का भुगतान अधर में लटक सकता है।

इन अटकलों पर विराम लगाते हुए आईआरपी (इंसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोफेशनल) अनुराग गोयल ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में स्पष्ट किया कि किसानों के हित पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी चीनी मिल की बिक्री की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने पिछले 14 महीनों में रिकॉर्ड 644 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कराया है। किसानों का पैसा न तो फंसेगा और न ही भुगतान प्रक्रिया में कोई रुकावट आएगी।”

गोयल ने यह भी बताया कि मिलों के गोदाम से करीब 75 हजार क्विंटल चीनी बाजार भाव से कम दर पर बेचने की शिकायतें मिली थीं। इस पर उन्होंने कहा कि पूरा लेन-देन नियमानुसार हुआ है और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल

प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और मिलों के संचालन व भुगतान प्रक्रिया पर कई सवाल उठाए। शुरुआत में अधिकारियों ने जवाब देने से बचा, लेकिन बाद में सभी मुद्दों पर विस्तार से संतोषजनक उत्तर दिए। इस दौरान कुछ देर गहमागहमी भी रही।

भाकियू नेताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल किसानों के हितों की रक्षा करना है। वहीं आईआरपी अनुराग गोयल ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की प्रक्रिया किसानों के खिलाफ नहीं होगी।

आईआरपी की भूमिका और पृष्ठभूमि

पिछले वर्ष बैंकों द्वारा प्रबंधन हटाने के बाद अनुराग गोयल को आईआरपी नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में किसानों को भुगतान की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने रोल ओवर (कर्ज़ निपटान) प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने, बैंक और किसानों के बीच संवाद बढ़ाने और समय पर पेराई सत्र शुरू कराने के लिए कई कदम उठाए।

किसानों के लिए सकारात्मक संकेत

  • पेराई सत्र 2025-26 समय पर शुरू होगा।
  • किसानों का भुगतान सुरक्षित रहेगा, विलंब की आशंका नहीं।
  • चीनी मिलों की बिक्री की कोई योजना नहीं है।
  • अफवाहों से किसानों को गुमराह नहीं होने दिया जाएगा।

प्रेसवार्ता में आईआरपी अनुराग गोयल के साथ सीओओ राकेश शर्मा, सीजीएम करण सिंह, एस.एन. मिश्रा, अतुल शर्मा, पंकज उपाध्याय, दिनेश शर्मा और अपूर्व अग्रवाल भी मौजूद रहे।

अंत में गोयल ने किसानों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा में हर संभव प्रयास कर रहा है और किसी भी तरह की आर्थिक असुरक्षा की स्थिति नहीं आने देगा।

Please follow and like us: