जिला कारागार का ओचक निरीक्षण किया गया

उ०प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री रविन्द्र कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में आज जिला कारागार, हापुड़ का निरीक्षण श्रीमति छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार डासना, गाजियाबाद जेलर कुलदीप भदौरिया, जिन्टी जेलर अजय कुमार झा आदि उपस्थित रहे।

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अण्डर ट्रायल स्थ्यूि कमेटी स्पेशल अभियान दिनांक 18.09.2023 से 20.11.2023 के तहत जेल में निरुद्ध अण्डर ट्रायल प्रिजनर्स को रिहा किये जाने हेतु श्रीमती छाया शमां अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा विचाराधीन महिला बंदियों से मुलाकात कर उनको विधिक सहायता प्रदान किये जाने हेतु अवगत कराया गया एवं निरुद्ध विचाराधीन ऐसे बन्दों जोकि आर्थिक रुप से कमजोर है एवं जमानत दाखिल करने में असमर्थ है, उनसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित करने हेतु बताया गया, जिससे कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

विचाराधीन बंदियों से जानकारी ली गयी कि कोई बंदी आर्थिक रूप से कमजोर है और पैरवी करने हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की जरूरत तो नहीं है। साथ ही साथ सचिव/अपर जिला जज द्वारा बन्दियों को जानकारी प्रदान की गयी कि ऐसे बन्दी जिसकी जमानत सक्षम न्यायालय द्वारा प्रदान की जा चुकी है किन्तु उनके पास जमानती उपलब्ध न होने के कारण वे कारागार में अभी तक निरुद्ध है, ऐसे बन्दी विधिक सहायता हेतु अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ में प्रस्तुत कर सकते है।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा नव नियुक्त पराविधिक स्वयंसेवकों से मुलाकात करके उनको उनके कार्य से अवगत कराया गया। जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था उचित पायी गयीं। अपर जिला जज/सचिव श्रीमती छाया शर्मा द्वारा बन्दियों से खान-पान व स्वास्थ्य के संबंध में पूछे जाने पर बन्दियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ से पराविधिक स्वयं सेवक तरु त्यागी ब साची उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share