जल जीवन मिशन के तहत जल ज्ञान यात्रा का मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर विकास भवन से रवाना किया। इस दौरान यात्रा में शामिल सरकारी स्कूली बच्चों को जल के महत्व के साथ ही स्वच्छ जल मिलने से आए बदलाव की जानकारी दी भी गई। जल निगम (ग्रामीण) के सहायक अभियंता आनन्द कुमार ने बताया कि इस यात्रा में सरकारी स्कूल कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को शामिल कर विकास भवन से बस द्वारा गांव दादरी ले जाया गया। बच्चों ने यहां पानी में कितनी तरह की अशुद्धियां होती हैं व पानी जांच कितनी तरह से की जाती हैं आदि सवाल किए। यहां बच्चों को भूजल उपचार, ग्रे वाटर का उपचार, फन गेम्स और क्विज के माध्यम से भी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना की जानकारी दी गई। जल निगम के आईएसए कॉर्डिनेटर विजेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर शुद्ध जल पहुंचाना है। जिसकी शुरुआत केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2019 में की थी। उन्होंने बच्चों व ग्रामीणों को शुद्ध जल के महत्त्व के साथ-साथ अशुद्ध पानी से होने वाले बीमारियों को अवगत कराकर उनके बचाव की भी जानकारी दी। यात्रा के दौरान बच्चों ने जल से ही सब जीवन पाते, जल बिना जीवित न रह पाते। जल को फिर क्यों व्यर्थ बहाते, बात जरा सी समझ न पाते कविता सुनाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। स्कूली बच्चों ने भी ग्रामीणों से स्वच्छ जल मिलने से आए बदलाव की जानकारी की। वहीं स्कूली बच्चों को जल निगम की प्रयोगशाला में जल की गुणवत्ता की जांच भी करके दिखाई। इस अवसर पर जल निगम के जिला कॉर्डिनेटर पुष्पेंद्र सिंह, गौरव कुमार, शाहवेज अली का विशेष सहयोग रहा।
© 2024 पंचशील उदय. All Rights Reserved
Design by Mangal Technologies