नारी शक्त़ि के सम्मान में भटियाना गढी की बेटी ने हापुड़ क्षेत्र का किया नाम रोशन

ग्राम भटियाना गढी की मूल निवासी अनुकृति तोमर पुत्री श्री संजीव तोमर ने यूपी एससी सिविल परिक्षा 53 वां रैंक हासिल कर IAS पद प्राप्त किया
जिसमे ग्राम वासियों ने अपनी बेटी का सम्मान करने के लिये श्री नक्षत्र पाल सिंह की बैठक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमे सभी ग्राम वासी व संदीप रावत जी अशोक तोमर, महेश तोमर गजेन्द्र तोमर, अजय तोमर अमित तोमर, राहुल तोमर ने IAS अनुकृति तोमर को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया
इस मोके पर सभी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।