“नाले जैसे हालात में – डीएम ने गंदे पानी में उतरकर जनता को दिया समाधान का भरोसा”

हापुड़ – गढ़ रोड क्षेत्र में जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। भीमनगर, न्यू भीमनगर और गिरधारी नगर में जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, जिससे बिना बारिश के भी गलियों और सड़कों पर गंदा पानी भर जाता है। बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारी का खतरा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

वही परेशान मोहल्लेवासियों ने सोमवार को गढ़ रोड पर जाम लगा प्रशासन को चेतावनी दी। पुलिस और अधिकारियों के आश्वासन पर जाम तो हटा, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। मंगलवार की सुबह डीएम अभिषेक पांडेय ने बिना हिचकिचाहट खुद गंदे और बदबूदार पानी से होकर पैदल चलकर प्रभावित मोहल्लों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम सदर ईला प्रकाश भी मौजूद रहीं। डीएम ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं बारीकी से सुनी।

मोहल्लेवासियों ने डीएम को बताया कि गंदे पानी के कारण न केवल घरों में रहना मुश्किल है, बल्कि हर समय महामारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। डीएम अभिषेक पांडेय ने स्पष्ट कहा कि यह समस्या अस्वीकार्य है और जल्द से जल्द इसका स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और एक व्यापक जल निकासी योजना तैयार करने को कहा।
डीएम के मौके पर पहुंचने से मोहल्लेवासियों के चेहरों पर उम्मीद की किरण जगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद प्रशासन का बड़ा अधिकारी उनकी व्यथा सुनने आया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही गढ़ रोड क्षेत्र के लोग इस कुप्रबंधन से राहत पाएंगे और उन्हें इस जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी

Please follow and like us: