
हापुड। थाना पिलखुआ क्षेत्र स्थित मोहल्ला जाटान से बड़ी खबर सामने आई है। एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने शुक्रवार को तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के पास से तमंचा बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है, वहीं मोहल्ले में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल है।