हाई वोल्टेज ड्रामा हाईटेंशन टावर पर चढ़कर दी जान देने की धमकी



हापुड़— उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक वायरल वीडियो ने  उस वक्त अफरा-तफरी मचा दी। जब एक युवक प्रेमिका से नाराज होकर नेशनल हाईवे-9 स्थित बछलोता के पास हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। प्रेम संबंधों में आई दरार ने युवक को इस हद तक मजबूर कर दिया कि उसने अपनी जान जोखिम में डाल दी। वहीं राहगीरों ने जब युवक को टावर पर चढ़ा देखा, तो पहले तो किसी ने उसे कबूतरबाज समझा, तो किसी ने कोई और वजह बताई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक लगातार टावर से कूदने की धमकी देता रहा, जिससे वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। लोगों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रेमी अपनी जिद पर अड़ा रहा। मौके पर मौजूद युवकों और राहगीरों की सूझबूझ से आखिरकार उसे किसी तरह समझा कर नीचे उतारा गया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।