
हापुड़ : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह के नेतृत्व में 100 दिवसीय टीबी खोजी अभियान के अंतर्गत कुराना बुलंदशहर रोड टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें क्षय रोग के लक्षण दिखाई दिए, उन्हें बलगम जांच के लिए कंटेनर दिए गए। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि यदि किसी को खांसी, बलगम, बुखार, वजन घटने जैसे लक्षण हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए। उन्होंने सभी को खांसते समय रुमाल या तौलिये का उपयोग करने और बलगम को खुले में न थूकने की सलाह दी। इसे ब्लीचिंग पाउडर या राख में डालकर मिट्टी में दबाने की हिदायत दी गई।विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र के, मधुमेह या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को नियमित जांच कराने की सलाह दी गई। इस अभियान का उद्देश्य क्षय रोग को जड़ से समाप्त करना और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है।