प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ के बच्चों को मिला स्मार्ट टी. वी. का तोहफ़ा

Student with Smart TV

रॉटरी क्लब हापुड़ सैंट्रल द्वारा विद्यालय की शिक्षिका डॉ. रेणु देवी स. अ. प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ के व्यक्तिगत प्रयासों के चलते विद्यालय की स्मार्ट क्लास हेतु एक 40 इंच स्मार्ट टी. वी. भेंट किया ।

अब प्राथमिक विद्यालय के बच्चे स्मार्ट टी.वी से शिक्षण कर सकेंगे।इस अवसर पर विद्यालय की साफ सफाई व पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए बनाए गए ” वर्टिकल गार्डन ” व ” इकोब्रिक गार्डन ” हेतु सभी ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।


क्लब के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल जी ने विद्यालय के बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें यह तोहफ़ा देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बच्चों ने भी रॉटरी क्लब के सभी सदस्यों को अपनी धन्यवाद अभिव्यक्ति दी।


विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती विशाखा द्वारा विद्यालय स्टाफ़ के सहयोग की तारीफ़ की व रॉटरी क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया।


डॉ. रेणु देवी द्वारा भी क्लब के अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल,सचिव श्री हरीश छाबड़ा,कोषाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश अरोड़ा एवं जिला गवर्नर डॉ. ललित खन्ना एवं उपस्थित सभी सदस्यों को इस उपहार के सदुपयोग एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया एवं इस सार्थक पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम के अंत में क्लब की ओर से विद्यालय के सभी बच्चों के लिए जूस और बिस्कुट भी वितरित किए गए।

Student with Smart TV

Please follow and like us:
Pin Share