ट्राला और बस की भीषण टक्कर

bus_truck_accedent

गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस की राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 9 पर खड़े एक ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार काफी यात्री घायल हो गए और देखते ही देखते रोड पर जाम लग गया। घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया गया तथा काफी परेशानियों के बाद जाम को खुलवाया गया। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया और घायल यात्रियों को अस्पताल में भिजवाया।

bus_truck_accedent