
हापुड़। आईआईए धीरखेड़ा चैप्टर के चेयरमैन पवन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 09 सितंबर 2025 को सोसाइटी भवन धीरखेड़ा में एक विशेष मंथन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी दरों में बदलाव और उसके उद्योगों पर पड़ने वाले प्रभाव रहे।
बैठक में जीएसटी हापुड़ के उपायुक्त लालचंद अपनी टीम के साथ शामिल हुए और नई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर तक के अंतिम स्टॉक पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) रिफंड नहीं होगा, बल्कि उसे 22 सितंबर के बाद होने वाली बिक्री के जीएसटी में समायोजित करना होगा।
उद्योगपति अशोक छारिया ने कहा कि 12% और 28% वाले स्लैब हटने से अधिकतर दैनिक उपयोग की वस्तुएं 5% स्लैब में आ जाएंगी, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी। वहीं सचिव लवलीन गुप्ता ने माना कि बदलाव के बाद उद्यमियों को ITC लेने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि बदलाव के चलते फिलहाल बने हुए माल पर मांग बिल्कुल रुक गई है, जिससे उद्यमियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में जीएसटी नोटिस, बिल में त्रुटि पर गाड़ियां रोकने जैसी अन्य समस्याओं पर भी खुलकर चर्चा हुई। चेयरमैन पवन शर्मा ने अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसी संवादात्मक बैठकें होती रहेंगी।
इस मौके पर शांतनु सिंहल, प्रदीप गुप्ता, सतीश बंसल, राजीव गर्ग, दीपांशु गर्ग, राजीव गुप्ता, संजय अग्रवाल, आयुष गोयल, सरजीत सिंह, वैभव गुप्ता, मुदित बंसल, ध्रुव गुप्ता, आकाश शर्मा, गौरव गोयल, नरेश गर्ग, विभोर अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, अमित सिंघल, लोकेश गोयल, सचिन अग्रवाल, जय नारायण गोयल, मकुल अग्रवाल और संदीप अग्रवाल सहित कई उद्योगपति उपस्थित रहे।