– अभियान के दौरान 200 किलो लहन नष्ट किया व 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4 अभियोग पंजीकृत किये
आगामी त्योहारों और गढ़ गंगा मेला व तिगरी मेला के मद्देनजर आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन कार्य के अंतर्गत रविवार को जनपद हापुड़ की पुलिस टीम व जनपद अमरोहा की पुलिस टीम व दोनो जनपदों की आबकारी टीम द्वारा संयुक्त रूप से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र और धनौरा क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम लठिरा, मखदूमपुर, नया गांव, फरीदपुर एतमावली में अवैध शराब के अड्डों पर अचानक दबिश की कार्यवाही करते हुए लगभग 200 किलो लहन मौके पर नष्ट कर व 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4 अभियोग पंजीकृत किये गये। आबकारी व पुलिस टीम द्वारा ग्रामवासियों को जहरीली शराब के विरुद्ध जागरूक किया गया।
दबिश कार्य में धनौरा के उपजिलाधिकारी, धनौरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली गजरौला के कोतवाल, आबकारी टीम में दोनो जनपदों के जिला आबकारी अधिकारी, हापुड़ जनपद के तीनो आबकारी निरीक्षक और अमरोहा जनपद के क्षेत्र 2, क्षेत्र 3 क्षेत्र 4 के आबकारी निरीक्षक व पुलिस बल उपस्थित रहा।