घनें कोहरें में हाईवें पर आपस में भिडें आधा दर्जन वाहन


हापुड – घनें कोहरे होनें के चलतें हाईवें नौ पर करीब आधा दर्जन सें अधिक वाहनों की आपस में जोरदार भिडंत हो गयी। जिसमें करीब दर्जन भर सें अधिक यात्री घायल हो गयें। जिहें उपचार के लियें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस नें क्रेन की मदद सें क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क सें हटवाकर यातायात को सामान्य कराया गया। सर्दी के मौसम में छायें घनें कोहरें का कहर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवें नौ पर देखनें को मिला। शुक्रवार की सुबह के समय छायें घनें कोहरे के चलतें करीब आाा दर्जन सें अधिक वाहनों की आपस में जोरदार भिंडत हो गयी। इन वाहनों में सवार करीब दर्जन भर सें अधिक यात्री घायल हो गयें। हाईवें नौ पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलतें ही मौके पर थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा वाहनों में फंसे यात्रियों को किसी प्रकार सें बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लियें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हाईवें पर वाहनों की भिंडत के चलतें भयंकर जाम लग गया। बाबूगढ़ पुलिस नें क्रेन की मदद सें क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क सें हटवाकर यातायात सामान्य कराया। तब कही जाकर करीब दों घटों की मश्क्कत के बाद यातायात का सुचारू हो सका। सर्दी के मौसम में पड़ रहें घनें कोहरे के चलतें हाईवें पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share