जलकर टैक्स जमा नहीं करने वालों का कटेगा कनेक्शन, मुक्ता सिंह



गढ़मुक्तेश्वर – गढ़ नगर पालिका अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने की कवायद में नगर पालिका ने पिछले जलकर टैक्स नहीं जमा करने वालों पर नोटिस जारी किया था। जिसमें एक सप्ताह के अंदर जलकर टैक्स बकाया राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का पानी कनेक्शन काटने के दिशा निर्देश दिए हैं। ईओ मुक्ता सिंह ने बताया अब एक सप्ताह से ऐसे सभी लोगों का पानी का कनेक्शन कटना शुरू होगा, जिन्होंने लंबे समय से बकाया जमा नहीं किया। उन्होंने बताया  कि उपभोक्ताओं को नोटिस भेजकर निर्देश दिया गया था। लेकिन जमा न करने वालों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी हैं। गढ़ नगर पालिका में करीब 6 हजार उपभोक्ताओं ने  कनेक्शन ले रखा है। लेकिन लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे पालिका का उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का भुगतान बाकी है। मुक्त सिंह ने कर्मचारियों से मीटिंग के दौरान कहा भुगतान में लापरवाही बरतने वालो कार्यवाही की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share