
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पूर्व हुई वृद्ध महिला की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियों में मृतक के मुंह से खून निकाल रहा है। जबकि उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की बात कहीं जा रही है।
हत्या का आरोप ओर किसी पर ही नहीं बल्कि मृतक महिला की पुत्रवधू पर लगाया जा रहा है। पुलिस ने वीडियों का संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सिंकदरपुर निवासी शांति देवी की तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हाे गई थी। उस समय स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुई।
वीडियो में मृतका के मुंह से खून निकल रहा था। वृद्धा की गला दबा कर हत्या किए जाने के आरोप लगाए गए। इंटरनेट मीडिया पर वीडियाे वायरल होने के बाद बहादुरगढ़ पुलिस हरकत में आ गई।
थाना प्रभारी सुमन कुमार गांव पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। जांच के दौरान मृतका की पुत्र वधू के द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया।
पुलिस ने पुत्रवधू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी सास से उसका विवाद चल रहा था। समय समय पर वह उसके साथ अभद्रता और मारपीट करती थी। इसको लेकर उसने सास को तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी।
लेकिन उसने इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी। पुत्रवधू के बयान के बाद पुलिस ने तकिये को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका के भाई छिद्दा ने थाने में आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया की शुक्रवार को एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की वीडियों वायरल हुई थी। जिसकी जांच की गई तो मृतका के पुत्रवधू द्वारा उसकी हत्या किए जाने की मामला सामने आया। पुलिस अभी गहनता से जांच कर रही है। घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
